जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल गोरखपुर के अध्यक्ष को राष्ट्रीय गौरव सम्मान

Share Post: -

Share on facebook
Share on twitter
Share on email
Share on telegram
Share on whatsapp
Share on print
Listen to this article

जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल गोरखपुर में विद्यालय के अध्यक्ष श्री राजू कुमार जायसवाल का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। उक्त अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. संचिता मुखर्जी सहित सभी अध्यापक अध्यापिकाओं ने जन्म दिवस की शुभकामना प्रदान किए। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपने अपने अनुभव साझा किए । विद्यालय के हिंदी विषय के वरिष्ठ अध्यापक कवि श्री रत्नेश चन्द्र पाण्डेय ने अपने काव्य पाठ से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिए।
अपने जीवन के इस पल को जीवंत देख अध्यक्ष श्री राजू कुमार जायसवाल अत्यन्त प्रसन्न चित्त दिखे उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया तथा विद्यालय परिवार के इस प्रेम की प्रगाढ़ता को सदा बनाए रहने के साथ विद्यालय में शिक्षकों की निष्ठा त्याग समर्पण के प्रति अपने विचार व्यक्त किए।
हिंदी माता परिवार भारत के संस्थापक डॉ परमानंद शुक्ल आचार्य ( वाचस्पति) के द्वारा
विद्यालय के अध्यक्ष श्री राजू कुमार जायसवाल को साल 2023-24 का सर्वश्रेष्ठ प्रबंधक और राष्ट्रीय गौरव सम्मान देने की घोषणा करते हुए जन्मदिन पर हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।
संस्थापक महोदय डॉ • परमानंद शुक्ल ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया की श्री रत्नेश चन्द्र पाण्डेय ( हिंदी विभागाध्यक्ष) सदैव अपने चेयरमैन की प्रसंशा हमसे करते रहते हैं और चेयरमैन की उपलब्धियों को देखते हुए हमनें राष्ट्रीय गौरव का सम्मान देने का निर्णय लिया है। शीघ्र ही एक आनलाइन सेमिनार में हिंदी माता परिवार भारत के द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?