*छात्र निमाई वर्मा को आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी करेंगी सम्मानित।*
वृंदावन स्थित राधा फ्लोरेंस कालोनी निवासी निमाई वर्मा ने हाल ही में कक्षा बारहवीं पास की है।बचपन से ही पुस्तकें पढ़ने में रुचि रही है।निमाई जब कक्षा 10वीं में थे तभी अंग्रेजी साहित्य का गहन अध्ययन करने के पश्चात पुस्तक लिखी जो प्रकाशित भी हो गई है। इस होनहार बालक की विशेष रूचि रिसर्च के क्षेत्र में भी है और निरंतर लेखन में भी अपनी पहचान बना रहे हैं। इंग्लैंड की प्रसिद्ध और विश्व में अपनी विशेष पहचान रखने वाली “आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी” द्वारा आयोजित विश्वस्तरीय निबंध प्रतियोगिता में वे विजेता घोषित किए गए हैं।वृंदावन के लिए गौरव का विषय है कि वे भारत से चुने गए एकमात्र युवा हैं । यूनिवर्सिटी ने उन्हें आक्सफोर्ड आने के लिए निमंत्रित भी किया है जहाँ विशेष सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। भारत के प्रसिद्ध शिक्षाविद व अंतर्राष्ट्रीय प्रेरक डॉ • परमानंद शुक्ल ने कहा कि
” निमाई वर्मा ” हमारे द्वारा चलाए जा रहे “मोटिवेशनल लर्निंग मेथड फॉर ऑल स्टूडेंट प्रोग्राम” से जुड़े हुए हैं। वह एक होनहार और मेहनती छात्र हैं। बधाई के साथ – साथ हम ‘निमाई’ के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। ईश्वर की कृपा से हमारा छात्र एक दिन भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन करेगा। हमें ‘निमाई’ के साथ – साथ इनकी माता- डॉ• कविता और पिता- दिनेश वर्मा पर गर्व हैं।