स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर आनलाइन सम्मान समारोह का आयोजन ‘ज्ञानशक्ति सेवा फाउंडेशन’ ( *जीएसएफ इंडिया* ) ने किया जिसमें सैकड़ों बच्चों, शिक्षकों, प्रधानाचार्य, डॉक्टरों , वैज्ञानिकों, पत्रकारों , लीडर्स और भारत भर से जुड़े हुए बहुत से सामाजिक व्यक्तियों को उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया। नैशनल प्राइड अवार्ड, सर्वश्रेष्ठ शिक्षक , बेस्ट प्रिंसिपल , बेस्ट विद्यार्थी, बेस्ट लीडर , सर्वश्रेष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता, सर्वश्रेष्ठ पत्रकार का सम्मान देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि महोदय भारत के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त महानतम वैज्ञानिक डॉ• सूर्य प्रकाश कपूर जी रहे। जिन्होंने 15 अगस्त के पावन पर्व पर विज्ञान और अध्यात्म दोनों के रहस्यों के बारे में बताए। सेमिनार में भारत और विश्वभर से बहुत से शिक्षक, प्रधानाचार्य, डायरेक्टर, मैनेजर, इंजीनियर, डॉक्टर शामिल रहे। सभी को बेहतरीन जानकारी मिली। सभी के द्वारा धरती की सुरक्षा और स्वच्छ रखने का वचन लिया गया। सभी को वैज्ञानिक एप पृथ्वी के बारे में भी बताया गया। दहकते हुए ज्वालामुखी के बारे में बताया गया। इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन व संचालन जीएसएफ इंडिया के आधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल और ज़ूम एप से किया गया। भारत के इतिहास में एक बेहतरीन सेमिनार का आयोजन किया गया। सैकड़ों सम्मानित लोग जुड़े रहे। डायरेक्टर महोदया कविता शुक्ला , संस्थापक / अध्यक्ष डॉ• परमानंद शुक्ल, उपाध्यक्ष/ दिल्ली प्रदेश प्रभारी विनोद कुमार जी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां दी। सभी को सम्मानित किए जाने पर हार्दिक बधाई देते हुए अपने संबोधन में संस्थापक महोदय ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि आज हम भारत और विश्व भर से इतने लोगों को जोड़कर सम्मानित कर रहे हैं। यह हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। हम सभी को दिल की अनंत गहराइयों से धन्यवाद देते हैं। दिल्ली शकरपुर राष्ट्रीय कार्यालय से आनलाइन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
One Response
The session was highly informative and well-structured, providing a clear understanding of the key concepts. The pacing was appropriate, allowing time for participants to absorb and practice new skills. The interactive elements were particularly effective in reinforcing the material. However, incorporating more real-life examples could further enhance the learning experience. Overall, a very beneficial and engaging session.