*हिंदी रत्न और सर्वश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान -2023 घोषित।*
आज दिनांक 12 अगस्त सन-2023 को हिंदी रत्न और सर्वश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान विजेताओं की पहली सूची *” हिंदी माता परिवार* के द्वारा “घोषित की गई। विजेताओं के नाम – सरोज, डॉ • विनोद ‘प्रसून’ , डॉ• अब्दुल सलाम, भगत सिंह बघेल, प्रवीण मालवीय , देवेंद्र केवट , गौरी शर्मा, दयाशंकर चतुर्वेदी, अमृता शर्मा , श्वेता शर्मा, कविता वर्मा, डॉ• शोभा , डॉ• उर्मिला, डॉ• नरेश कुमार कोली, राजकुमार जायसवाल, डॉ• संतोष सिंह , सुनीता हरीश शर्मा, श्रीमती स्मृति ओझा, श्री देवी के•एन, डॉ• प्रज्ञा शर्मा, सरोज करिअप्पा, डॉ• रेनू शर्मा, स्मिता प्रभाकर , संध्या खन्ना , देवारती नियोगी, मिलिंद मुकुंद जाधव को घोषित किया गया।
” *हिंदी माता परिवार* ” की ओर से मैं संस्थापक डॉ • परमानंद शुक्ल सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई देते हुए सभी विजेताओं को सूचित करता हूं कि सभी का सम्मान 15 अगस्त सन -2023 को ऑनलाइन सम्मान समारोह के दौरान दिया जाएगा। जिसके लिए उचित समय पर आनलाइन लिंक भेजी जाएगी।
11 Responses
Thank you
माननीय महोदय ,
आपके द्वारा मुझे दिया गया “हिंदी रत्न” पुरस्कार मेरे लिए एक गर्वपूर्ण सम्मान है। यह पुरस्कार मेरे लिए न केवल एक संबोधन है, बल्कि एक प्रेरणा स्रोत भी है जो मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा।
हिंदी भाषा और साहित्य में मेरा आदर्श और लक्ष्य हमेशा से ही आपके साथ जुड़े रहे हैं। आपके द्वारा मिले इस पुरस्कार से मेरे मनोबल को बहुत बढ़ावा मिला है, और मैं आपके प्रति आभारी हूँ।
आपके मार्गदर्शन और सहयोग से आगे बढ़ते हुए, मैं और भी महत्वपूर्ण और सकारात्मक कार्यों में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हूँ। मेरे पास आपके प्रति अगाध कृतज्ञता है और मैं आपके इस उपकार को कभी भी भुला नहीं सकती हूँ।
[सुनीता शर्मा ]
Thanks a ton
Thank you So much!!
It’s my Pleasure 😊
आदरणीय सर हृदय से आभार हम कृतज्ञ है कि मेरा नाम इस सम्मान हेतु चयनित किया गया। धन्यवाद🙏
यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे आपकी संस्था द्वारा हिन्दी रत्न एवं सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार के लिए चुना गया।
मैं हिंदी माता परिवार की आभारी हूं।
श्रीमती स्मृति ओझा
हिंदी अध्यापक
Rms international school
Bangalore
It is my good fortune that I was selected by your organization for Hindi Ratna and Best Teacher Award.
I am grateful to the Hindi Mata family.
Dr. Santosh singh
Hindi Teacher
Sri Sri Ravishankar Vidyamandir , Borivali , Mumbai , maharashtra
Sir Kal nam tha aj nahi kuch vishesh karan
Thank you
Very good and encouraging initiative for Teachers.
यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे आपकी संस्था द्वारा हिन्दी रत्न एवं सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार के लिए चुना गया।
मैं हिंदी माता परिवार की आभारी हूं