राशिफल -2024 – डॉ परमानंद शुक्ल

Share Post: -

Share on facebook
Share on twitter
Share on email
Share on telegram
Share on whatsapp
Share on print
Listen to this article

*पहली बार वैदिक ज्योतिष में एक साथ वार्षिक राशिफल सन 2024*

*1 जनवरी 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक।*

– कुंडलिनी सिद्धस्थ ज्योतिष जानकार डॉ परमानंद शुक्ल आचार्य ( राष्ट्रीय गौरव सम्मान प्राप्त)

सभी राशि के जातकों को लगने वाले अंग्रेजी नव वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं हलांकि हिंदू नव वर्ष चैत्र माह के नवरात्र से प्रारंभ होता है। आप सभी का यह वर्ष मंगलमय हो और भगवान गणेश की कृपा से आपके घर में दिन दूना रात चौगुना वृद्धि हो। मंगलकारी कार्य होते रहे। हमारी यही प्रार्थना है। भगवान नारायण और मात लक्ष्मी की कृपा आप सभी पर पूरे वर्ष बनी रहे।
वैदिक ज्योतिष गणना के आधार पर हमारे द्वारा पहली बार भारत के ज्योतिष शास्त्र में विशेष वैदिक गणितीय विवेचना के अनुसार आज राशिफल पूरे साल की एक साथ प्रस्तुत की जा रही है। हमारे द्वारा वैदिक भविष्यवाणी आपके लिए शुभ और लाभकारी हो माता दुर्गा की कृपा सदैव आप पर बनी रहे।

*मेष (Aries)*
आप भगवान शिव के भक्त हैं और सदैव भगवान शिव की कृपा से यह वर्ष आपका मंगलकारी होगा। मार्च का महीना आपके लिए थोड़ी उलझने लेकर आएगा लेकिन भगवान शिव की उपासना से आपके सारे रोग और सारे कष्ट दूर हो जाएंगे। वैसे तो साप्ताहिक रंग महत्वपूर्ण माने गए हैं लेकिन हमारी ज्योतिषी गणना में आपके लिए पूरे वर्ष अधिकतर श्वेत वस्त्र धारण करने से विशेष लाभ प्राप्त होगा। आपका शुभ अंक 7 है।

*वृषभ (Taurus)*
आप आप माता दुर्गा के उपासक है और आप सदैव माता दुर्गा की कृपा प्राप्त करते रहेंगे पूरे साल मांगलिक कार्यों से आपका जीवन भरा रहेगा। प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता बढ़ेगी। माता-पिता और गुरु की सेवा करने से मेवा आपके हाथ में होगी। लाल रंग के वस्त्र धारण करने से आपको विशेष लाभ प्राप्त होगा। आपका शुभ अंक 9 है।

*मिथुन (Gemini* )
आपकी राशि पर मंगल और बुध की प्रधानता पूरे साल बनी रहेगी और यदि जीवन में अधिक सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो बुधवार के दिन भगवान विष्णु की उपासना जरूर करें और भगवान बुद्ध को सफेद वस्त्र चढ़ाएं। ऐसा 7 बुधवार करने से आपको महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी और मनवांछित कार्य पूरे होंगे। ‌ आपका शुभ अंक 4 है।

*कर्क (Cancer)*
आप आप हनुमान भक्त हैं और आजीवन अपने हनुमान जी की उपासना की है इस साल भी पूरी भक्ति के साथ करते रहें शक्ति अपने आप आती रहेगी और जीवन में महत्वपूर्ण सफलताएं मिलेंगी। जुलाई का महीना आपके लिए बहुत ही शुभकारी है आपको मनोवांछित फल प्राप्त होगा। गुलाबी रंग आपके लिए शुभ और मंगलमय है तथा पांच अंक आपके लिए शुभ है। पूरे वर्ष खुशियों का अंबार आपके घर लगा रहेगा।

*सिंह (Leo)*
आपकी राशि पर मंगल की दशा पूरे साल बहुत ही अच्छी रहने वाली है इसलिए सारे मांगलिक कार्य तीव्र गति से होंगे। आपका स्वभाव पूरे वर्ष क्रोधी हो सकता है इसलिए आप हनुमान जी की उपासना (हनुमान चालीसा ) का पाठ करें महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त होगी। हरा रंग आपके लिए महत्वपूर्ण है जो पूरे वर्ष प्रभावकारी होगा। आपका शुभ अंक 11 है।

*कन्या (Virgo)*
आप भगवान सूर्य के बहुत बड़े उपासक हैं और भगवान सूर्य पूरे वर्ष आपकी राशि में प्रबलता व तीव्रता ला रहे हैं आप सदैव आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें, जीवन में विशेष सफलता प्राप्त होगी। सितंबर का महीना आपके लिए थोड़ा उलझन भरा होगा लेकिन सूर्य उपासना से सारे कष्ट दूर हो जाएंगे। आपका शुभ रंग नीला और शुभ अंक 5 है।

*तुला (Libra)*
पूरी वर्ष आपका स्वभाव आपकों कंजूस बना सकता है। इससे आपको बहुत अधिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। भगवान शनि की कृपा आपकी राशि पर पूरे वर्ष है इसलिए आप प्रत्येक शनिवार के दिन गोकर्ण का फूल भगवान शनि को चढ़ाए तथा शनि मंदिर में जाकर दीपक जलाएं अथवा पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं, आपका मंगलमय होगा। आपका शुभ रंग कल है और शुभ अंक तीन है।

*वृश्चिक (Scorpius)*
आपकी राशि पर शुक्र भगवान की प्रबलता है। घर में मांगलिक कार्य होते रहेंगे। विवाह और पुत्र रत्न की प्राप्ति हो सकती है। न्यायालयी सफलता मिल सकती है। कुलदेवी की उपासना करने से आपको विशेष लाभ प्राप्त होगा।
आपका शुभ अंक 9 है और शुभ रंग पीला है।

*धनु (Sagittarius)*
आप माता गौरी के उपासक हैं और माता गौरी पूरे वर्ष कृपा करेगी यदि आप माता गौरी को गुलाब का फूल प्रत्येक सोमवार को मंदिर में जाकर चढ़ाएंगे तो पूरे साल धन का आगमन होता ही रहेगा आपका शुभ रंग बैंगनी है और आपका शुभ अंक 6 है।

*मकर (Capricornus)*
स्वाति नक्षत्र में पैदा हुए इस राशि के जातकों का यह वर्ष अत्यंत शुभ और फलदाई है तथा सभी के लिए सामान्य है। भगवान विष्णु की उपासना करने से आपको बहुत अधिक लाभ मिलने वाला है आपका शुभ रंग पीला है तथा शुभ अंक 10 है।

*कुम्भ (Aquarius)*
आपकी राशि पर मंगल की दशा उच्च हो रही है लेकिन राहु और केतु की दशा निम्न हो रही है याद रहे नीची राशि का राहु बहुत ही कष्टदायक होता है। 60 वर्ष के नीचे के जातकों का यह साल प्रभावकारी होगा लेकिन उलझने बनी रहेगी। 60 वर्ष के ऊपर के जाट को की शारीरिक समस्याएं बीमारियां ज्यादा रहेगी इसलिए आपको प्रत्येक दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए और राहु के प्रभाव से बचने के लिए आपको शनि मंदिर में जाकर राहु को काला तिल और काले कपड़े को चढ़ाना चाहिए। यह कार्य आपको शनिवार के दिन ही करना है। आपका शुभ रंग जामुनी है और शुभ अंक 2 है।

*मीन (Pisces)*
मीन राशि के जातकों के लिए यह वर्ष सामान्य रहेगा लेकिन अचानक लाभ की संभावना बन रही है इसलिए आपको प्रत्येक शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की उपासना करनी चाहिए जिससे आपको बहुत अधिक लाभ होगा। आपका शुभ अंक एक है और शुभ रंग लाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?