हिंदी माता परिवार ने मनाया 78वां स्वतंत्रता दिवस
——————–
कवि सम्मेलन व सत्कार समारोह भी हुआ
*नागपुर* :हिंदीमाता परिवार भारत अंतर्राष्ट्रीय विश्व ज्योति संस्था ट्रस्ट की नागपुर शाखा द्वारा 78 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया।
संस्थापक डॉ • परमानंद शुक्ल के मार्गदर्शन में संस्था पदाधिकारियो ने एकजुट होकर समर्पण भाव से ध्वजारोहण किया।
संस्था के क्षेत्रीय संयोजक एडवोकेट अब्दुलअमानी कुरेशी ने ध्वजफहराकर तिरंगे को सलामी दी राष्ट्गान के पश्चात स्कूली बच्चों को मिठाई वितरित की गयी। रात में कवि सम्मेलन आयोजित हुआ , जिसकी अध्यक्षता वीररस कवि शांतिलाल कोचर ‘गोल्डी’ ने की , उपस्थित कवियों में प्रा.म.स मुगल, प्रा.आरीफ काजी”जोश”, मोहसीन आफताब केलापुरी, मुरली लाहोटी, मोहसिन मलनस मुर्शीद, डॉ.रवीपाल भालशंकर, अब्दुल कदीर बख्श, एडवोकेट अब्दुलअमानी कुरैशी, नरेंद्र गंधारे एकांत, कविता बैस ने आज़ादी -ए-वतन पर एक से बढ़कर एक रचनाएं पेश की। सुप्रसिद्ध अधिवक्ता एड.इब्राहीम बख्श आज़ाद ने सधे हुए अंदाज और सुपरिचित शैली में मंच संचालन कर खुब वाहवाही बटोरी। तकरीबन दस कवीयो ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की।